This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.

1. डी०एल०एड० (D.El.Ed.) प्रशिक्षण - प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण का सेवापूर्व दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स होगा, जिसे पूर्व में प्रदेश में बेसिक टीचर सर्टीफिकेट (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण के नाम से जाना जाता था, एन०सी०टी०ई० विनियमावली 2014 परिशिष्ट-2 के अनुसार अब इस कोर्स को डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजूकेशन (D.El.Ed.) कहा जाता है। ऑन-लाइन आवेदन पत्र के प्रारूप को e-आवेदन पत्र कहा जायेगा।

2. प्रशिक्षण हेतु आवेदन- डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 एवं आगामी होने वाले प्रशिक्षण सत्रों के अन्तर्गत प्रवेश/ चयन हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को आवेदन हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक एवं आयु सम्बन्धी अर्हता पूर्ण करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क के भुगतान के बिना आवेदन को अस्वीकार कर दिया जायेगा। ऑन लाइन आवेदन के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। डाक द्वारा व अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार / मान्य नहीं होंगे। आवेदकों द्वारा किसी भी एक जनपद अथवा गृह जनपद से एक ही आवेदन किया जायेगा। उसके द्वारा किया गया आवेदन प्रदेश के समस्त जनपदों के राजकीय (डायट) एवं निजी डी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु मान्य होगा।

3. सीटों पर चयन - i. डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु एन०सी०टी०ई० द्वारा डायट एवं निजी संस्थानों हेतु अनुमन्य सीटों पर कला/विज्ञान, पुरुष/महिला का विभाजन किये बिना समस्त आवेदकों का चयन मेरिट द्वारा किया जायेगा। ii. एन०सी०टी०ई० से मान्यता तथा प्रदेश शासन से सम्बद्धता प्राप्त ऐसी निजी संस्थायें, जो केवल महिलाओं हेतु हैं, में महिला अभ्यर्थी ही चयनित की जायेंगी।

4. आवेदन के लिए अर्हता, आयु एवं निवास - i. शैक्षिक अर्हता - डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 एवं आगामी प्रशिक्षण वर्षो में चयन हेतु ऐसे अभ्यर्थी ऑन-लाइन आवेदन करने के पात्र होंगे, जिन्होंने आवेदन पत्र भरने के पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज / CBSE (सी.बी. एस.ई.) / ICSE (आई.सी.एस.ई.) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट व उसके समकक्ष घोषित परीक्षा एवं विधि द्वारा स्थापित एवं यू०जी०सी० से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित / भूतपूर्व सैनिक (स्वय) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 05 प्रतिशत की छूट होगी।